आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अक्तूबर 2011

बाप के सामने लूट रही थी बेटी की इज्जत,तमाशबीन बने रहे लोग

पटना।आप मेरी पीड़ा को समझे..यह महज एक न्यूज नहीं है। कुछ लोग 60 साल के बूढ़े आदमी को मारते हैं, लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं, शराब की दुकान के बाहर अड्डेबाजी करते हैं लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा। यह दर्द है एक बाप का। असहाय पिता के सामने बेटी के साथ छेडख़ानी हुई।
रोकने पर लफंगों ने उन्हें पीटा और हंगामा करते हुए पैदल ही फरार हो गए। गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे इनकम टैक्स चौराहे के पास यह घटना उस वक्त घटी जब मगध महिला में तृतीय वर्ष की छात्रा कुसुम (बदला हुआ नाम) अपने पिता का इंतजार कर रही थी। चौराहे से सटे शराब दुकान के बाहर बैठे कुछ लफंगों ने छात्रा के साथ छेडख़ानी शुरू कर दी।
छात्रा अपना बचाव कर ही रही थी कि जक्कनपुर निवासी उसके पिता वहां पहुंच गए। पिता ने लफंगों को रोकने का प्रयास किया तो शराब के नशे में चूर हुड़दंगियों ने बेटी के सामने पिता को भी पीट डाला। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी सेंट्रल शिवदीप लांडे ने बताया कि इस मामले में कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। पहचान होने पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोग बने रहे तमाशबीन
घटना से आहत बाप-बेटी एक-दूसरे से नजरें नहीं मिला पा रहे थे। लेकिन भीड़ हर बार की तरह महज तमाशबीन बनी रही। उनके सामने दोनों घटनाएं हुई लेकिन किसी ने बढ़कर लफंगों को रोकने का प्रयास नहीं किया। पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा कि शराब दुकानों से 200 प्रतिशत अपराधी तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है।
तीन की संख्या में थे लफंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...