आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अक्तूबर 2011

करवा चौथ आज: रात्रि 7.58 बजे होगा चंद्रदर्शन

जयपुर.करवा चौथ व्रत शनिवार को है। अखंड सौभाग्य की कामना के इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु वृद्धि के लिए व्रत रखेंगी। कुंवारी कन्याएं अच्छे सुहाग की कामना के लिए व्रत व पूजन करेंगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक चंद्रदर्शन रात्रि 7.58 बजे होगा।

चंद्रमा कृत्तिका नक्षत्र युक्त व वृष राशि में उदय होगा, जो चंद्रमा की उच्च राशि रहती है। इससे व्रत करने वाली महिलाओं को सौभाग्य वृद्धि का अच्छा फलदायी रहेगा। वर्षभर की प्रमुख करवा चौथ पर महिलाएं गणेश जी व चौथ माता की कथा सुनकर निर्जल व्रत शुरू करेंगी।

इस विशेष अवसर पर महिलाएं करवा, कार्तिक धान्य, कार्तिक फल रखकर कथाएं सुनेंगी व व्रत का संकल्प लेंगी। वहीं शाम को चंद्रदर्शन के बाद व्रत खोलेंगी और अपने से बड़ों को सुहाग की वस्तुएं कलपेंगी।

चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी तिथि में मनेगा करवा चौथ व्रत :

ज्योतिषविदों के मुताबिक उदियात में तृतीया तिथि रहेगी। पंडित बंशीधर जयपुर पंचांग निर्माता दामोदर शर्मा व ज्योतिषाचार्य चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार शाम 3.05 बजे से चतुर्थी शुरू हो जाएगी। शास्त्रानुसार यदि चतुर्थी तिथि चंद्रोदय व्यापिनी होती है, उसी दिन इस व्रत को रखना श्रेष्ठ माना गया है। जयपुर में चंद्रोदय रात्रि 7.58 बजे होगा।

कलपेंगी सुहाग की सामग्री : महिलाएं अपने से बड़ी सुहागिन महिलाओं को भोजन करवाकर 13 करवा व 13 सुहाग की वस्तुएं कलपेंगी। इसी दिन नवविवाहित वधुओं के लिए पीहर पक्ष से करवा चौथ के निमित्त उपहार, मिठाई एवं नए वस्त्र भेजे जाएंगे।

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...