आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अक्तूबर 2011

बैले डांस करते हुए भूल जाती हूं कि मेरा एक पैर नहीं है


| Email

अगर हिम्मत और किसी काम को करने का जज़्बा हो तो इंसान नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकता है।



ऐसा ही किया एक बैली डांसिंग के क्षेत्र में चैंपियन रह चुकी एक महिला ने। इन्होंने एक सड़क हादसे में घायल होकर अपना एक पैर खो दिया है, लेकिन फिर भी अपनी हिम्मत के बलबूते ये दुबारा बैले डांसिंग करने लगी हैं।



42 वर्षीय ट्रेसी जोन्स सन् 2007 में एक मोटरसाइकिल हादसे में बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसके बाद उनका बांया पैर काटना पड़ गया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 10,000 पाउंड कीमत का नकली पैर लगवा कर वो फिर से डांसिंग फ्लोर पर आ गई हैं।



सेमिंगटन, विल्टशायर की रहने वाली यह तीन बच्चों की मां हफ्ते में छह घण्टे की बैले टीचिंग क्लास लेती हैं और कॉर्पोरेट इवेंट्स औऱ रेस्टोरेंट्स में भी डांस करती हैं।



उनके लंबे मिस्त्र के पहनावे के नीचे उनकी नकली टांग नज़र नहीं आती और बहुत से लोगों को यह मालूम भी नहीं चलता कि उनका एक पैर नकली है।



मिसेज जोन्स कहती हैं "नकली टांग के साथ स्टेज पर डांस करना काफी मुश्किल होता है, ख़ासकर उस वक़्त, जब आपको संतुलन बनाए रखते हुए घूमना होता है। अगर आप किसी दूसरे को दिखाना चाहते हैं कि इसे कैसे किया जाता है तो इसे सही तरीके से करना ज़रूरी होता है, जो कि एक पैर से मेरे लिए करना चुनौती होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...