जोधपुर. एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ के अपग्रेड वर्जन ‘हेलिना’ का पहला ट्रायल पोकरण के चांधन फायरिंग रेंज में हुआ। हवा से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल को दो दिन पहले ध्रुव हेलिकॉप्टर से टारगेट पर सफलतापूर्वक दागा गया
डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के विशेषज्ञ बीते कुछ दिनों से पोकरण फायरिंग रेंज में ‘हेलिना’ मिसाइल के ट्रायल की तैयारियां कर रहे थे। इस मिसाइल की मारक क्षमता बीस किमी है, लेकिन पहले ट्रायल में 7 किमी पर निशाना दागा गया।
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ‘नाग’ के इस अपग्रेड वर्जन को तैयार किया है। इसे सेना में 2013 में शामिल करने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)