त्रिपोली. लीबिया के तानाशाह गद्दाफी की मौत के चंद दिनों बाद ही गद्दाफी के गढ़ सिरते में हुए एक भीषण धमाके में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। एनटीसी के एक मिलिट्री कमांडर ने इस धमाके की पुष्टि की है। यह धमाका एक तेल टैंक में हुआ।
नेशनल ट्रांजिसनल काउंसिल के कमांडर लैथ मोहम्मद ने बताया कि सोमवार रात एक तेल टैंक में हुए भीषण धमाकों से चारों ओर आग की लपटें फैल गई। इसमें 100 से अधिक लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए।
धमाका इतना जबरदस्त था कि चारों ओर मानवीय अंग बिखर गए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह धमाका दुर्घटनावश हुआ या किसी साजिश के तहत किया गया। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि गद्दाफी के एक बेटे सैफ अल इस्लाम ने अपने पिता की मौत का बदला लेने की चेतावनी दी है। शनिवार की रात सीरिया स्थित अलराई टीवी पर प्रकट हुए इस्लाम ने अपने समर्थकों से एकजुट होने की भी अपील की
गौरतलब है कि गुरुवार को लीबिया के अपदस्थ तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को एनटीसी के लड़ाकों ने गिरफ्तार कर मौत के घाट उतार दिया था। यह धमाका गद्दाफी की मौत का बदला भी हो सकता है। सिरते गद्दाफी का गढ़ रहा है और अभी भी यहां उनके समर्थक भारी तादाद में हैं। जिंदा पकड़ने के बाद गद्दाफी को मारने से पहले अमानवीय यातना दी गई थी। एक बागी के जरिए सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि एक अन्य बागी ने छड़ी या चाकूनुमा वस्तु लेकर गद्दाफी के साथ उसकी मौत से पहले अमानवीय हरकत की।
इस बीच, गद्दाफी के शव को आज सुनसान रेगिस्तान में बिना किसी तामझाम के दफनाया दिया गया है। गद्दाफी के साथ ही उसके बेटे मुत्तसिम और सेना प्रमुख के शव को भी दफना दिया गया है जो लड़ाकों के हाथों मारे गए थे। टीवी चैनल 'अल जजीरा' ने एनटीसी के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 अक्तूबर 2011
गद्दाफी की मौत का बदला? जबरदस्त धमाके में 100 की मौत, गुपचुप दफन किया गया तानाशाह
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)