आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अक्तूबर 2011

दादा जी ने दिखाया दमः 100 की उम्र में पूरी की 42 किमी की दौड़

होशियारपुर. अगर अंदर कुछ करने का जुनून हो तो उम्र कोई मायने ही नहीं रखती। लंदन के एलफोर्ड में रहने वाले 100 वर्षीय फौजा सिंह ने 42 किमी की टोरंटो मैराथन 8 घंटे, 26 मिनट और 30 सेकंड में पूरी कर इसे साबित कर दिया।

उन्होंने यह दौड़ भारतीय समयानुसार सोमवार तड़के 2 बजे पूरी कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करा लिया। फौजा सिंह जालंधर के गांव ब्यासपिंड के मूल निवासी हैं। उनके कोच व अनुवादक हरमंदर सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि फौजा सिंह की तमन्ना है कि वह 2012 में एडिनबर्ग (इंग्लैंड) मैराथन में शामिल हों।

अब तक आठ अंतरराष्ट्रीय मैराथन

वह अब तक 5 मैराथन दौड़ लंदन में, 2 टोरंटो व 1 न्यूयार्क में दौड़ चुके हैं। 2003 में फौजा सिंह सुर्खियों मे आए थे। उस समय उन्होंने लंदन मैराथन में 92 साल की उम्र में 42 किलोमीटर की दूरी 5 घंटा 40 मिनट 1 सेकंड में पूरी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...