आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2011

राजू रामचंद्रन करेंगे सर्वोच्च न्यायालय में कसाब का बचाव

नई दिल्ली. भारतीय न्यायपालिका में निष्पक्षता की सर्वोच्च परम्परा को बनाए रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रामचंद्रन को,पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब का बचाव करने के लिए एमिकस क्यूरे नियुक्त किया है। कसाब मुम्बई हमले के मामले में मृत्युदंड का सामना कर रहा है।

रामचंद्रन ने इस नियुक्ति को अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का एक निर्वहन बताया है। रामचंद्रन,2002 के गुजरात दंगे के दौरान हुए गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य 62 लोगों के खिलाफ जांच की मांग को लेकर जाकिया जाफरी द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई के लिए भी सर्वोच्च न्यायालय में एमिकस क्यूरे थे।

ज्ञात हो कि पाकिस्तान से आकर मुम्बई पर 26 नवम्बर,2008 को हमला करने वाले 10 आतंकवादियों में से एकमात्र कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था। उसे मुम्बई की एक अदालत ने दोषी ठहराया और फांसी की सजा सुनाई। बम्बई उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी।

इसके बाद कसाब ने सर्वोच्च न्यायालय को एक पत्र लिखकर अपनी फांसी की सजा को चुनौती दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...