रोहतक. भिवानी .शहर के कॉलेज प्राचार्यो को आजकल मुकेश बामला नामक युवक से धमकियां मिल रही हैं। इस युवक ने शुक्रवार को वैश्य कॉलेज के प्राचार्य आरएल सैनी को धमकी भरा पत्र भेजा था।
पुलिस इसकी जांच में लगी हुई थी कि मंगलवार को इसी युवक ने राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय राम सांगवान को इसी तरह का पत्र भेजा है। इस पत्र में युवक ने एचटैट की परीक्षा में नकल न करने देने पर कॉलेज स्टाफ को बम से उड़ाने की धमकी दी है। प्राचार्य ने पुलिस को इस पत्र की फोटोस्टेट कॉपी सौंप उक्त युवक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस सुरक्षा भी मांगी है
पुलिस ने उनकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अपने आपको मुकेश बामला बताने वाले युवक ने जो पत्र राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को लिखा है कि डॉ. अभय राम सांगवान, दर्द कैसा है। सिर में, चोट कम लगी, एक बात ध्यान से सुन 24 - 25 सितंबर 2011 को हरियाणा टीचर पात्रता परीक्षा है।
जिसे शिक्षा बोर्ड ले रहा है। उसे हिसार उपचुनाव के बाद करवाना है। यानि 13 अक्टूबर के बाद। सरकार चुनाव की आड़ में अपने चहेतों को पास करवाना चाहती है। लोगों से 2 - 2 लाख में ठेका ले रहे हैं सचिव शेखर विद्यार्थी। 50 हजार दलाल खाएगा बाकि बोर्ड का सचिव। पत्र मिलते ही पुलिस में मत जाना। जाना सीधा शिक्षा बोर्ड सचिव के पास। वरना तेरी घरवाली, लड़की व तेरे को तलवार से व चाकू से काट डालेंगे।
जिस दिन स्टाफ मीटिंग होगी उस दिन कमरा बाहर से बंद करके बम से सारे स्टाफ को उड़ा देंगे। तेरे को छात्र शक्ति का पता नहीं है। लाइब्रेरी में बंद करके क्या मिला, जल्दी से जल्दी स्टाफ मीटिंग बुला। राजीव गांधी कॉलेज में भी तेरा भाई है ना प्रिंसीपल सांगवान। उस को कह देना स्टाफ मीटिंग के लिए। वहां भी पूरे स्टाफ को मार डालेंगे। पुलिस तेरे परिवार की कितने दिन रक्षा करेगी। दर्द क्या होता है। पता तो लग गया होगा। मुकेश बामला।
यहां यह बताना जरूरी है कि शुक्रवार दोपहर इसी तरह का एक पत्र वैश्य कॉलेज के प्राचार्य आरएल सैनी को भी मिला था। उन्होंने शनिवार को इस बारे में पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करा दिया। मगर पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि धमकी भरा पत्र भेजने वाला यह युवक कौन है। इसके अलावा 12 सितंबर को कुछ छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय राम सांगवान पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
प्राचार्य को को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भी इस हमले का जिक्र किया गया है। इससे लगता है कि हो न हो यह पत्र भेजने वाला युवक जरूर किसी कॉलेज का छात्र है। मगर अभी पुलिस को इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्राचार्य डॉ. अभयराम सांगवान ने बताया कि मैंने पत्र मिलने कबाद इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। उन्होंने बताया कि इस तरह के पत्रों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसलिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
हमले का एक और आरोपी पकड़ा
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय राम सांगवान और प्राध्यापक जगबीर मान पर हमला करने के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्फ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सचिन शर्मा की 10 सितंबर को हत्या हो गई थी।
इसके विरोध में राजकीय कॉलेज में कुछ युवकों ने हड़ताल करानी शुरू कर दी। इस बात का जब प्राचार्य अभय राम सांगवान और प्राध्यापक जगबीर मान ने विरोध किया तो कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कई युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस ने सेक्टर 13 निवासी पंकज घणघस को गिरफ्तार किया था।
क्या लिखा है पत्र में
प्राचार्य डॉ. सांगवान को यह पत्र मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे डाक द्वारा मिला है। इस पर उन्होंने इस पत्र की फोटोस्टेट कॉपी और शिकायत पत्र दोनों शहर थाने में भिजवाए हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत को रिसीव कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)