मनीला. फिलीपींस में महिलाओं ने अपने गांव में शांति बहाल करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। दक्षिणी फिलीपींस के हिंसाग्रस्त एक गांव में महिलाओं ने पुरुषों को धमकी दी है कि अगर वे मारपीट करते रहेंगे तो वे सेक्स के लिए राजी नहीं होंगी।
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी रिको साल्सेडो के मुताबिक, 'बेहद अशांत रहने वाले देश के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ के डाडो गांव में महिलाओं ने सेक्स हड़ताल ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। गांव में अब तनाव कम हो गया और 102 परिवारों की खुशियां लौटती दिख रही हैं।'
साल्सेडो ने कहा, 'यह इलाके उस कस्बे के तहत आता है जहां पारिवारिक झगड़े, भूमि विवाद बहुत ज़्यादा होते हैं। हड़ताल का यह आइडिया महिलाओं की तरफ से आया था। यह आइडिया महिलाओं के एक समूह का है, जिन्होंने सिलाई का कारोबार शुरू किया था, लेकिन हिंसा के चलते गांव का रास्ता बंद था, जिसके चलते वे अपना काम नहीं कर पा रही थीं। गांव के गुटों के बीच इस रास्ते के आसपास जमकर गोलियां चल चुकी हैं।'
यूएनएचसीआर के कर्मचारी टॉम टेंप्रोसा ने बताया, इस इलाके में परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद रहा है। यहां एक परिवार के पुरुष दूसरे परिवार के खिलाफ हिंसा पर उतारू रहते हैं। वे एक-दूसरे पर गोलियां चलाते हैं। सिलाई-कढ़ाई करने वाली महिलाओं की अगुवा हस्ना कंडातु ने कहा, 'हम लोगों ने अपने-अपने पति को चेतावनी दी कि अगर वे गांव की शांति भंग करेंगे तो उन्हें सेक्स से वंचित रखा जाएगा।' यूएनएचसीआर के एक वीडियो में कंडातु ने अपनी पति से कही गई बात को कुछ यूं दोहराया, 'अगर आप वहां गए (लड़ने के लिए), आप लौटेंगे नहीं और मैं आपको स्वीकार नहीं करूंगी।' कंडातु का पति भी अपनी पत्नी की धमकी को याद करते हुए बताता है, 'अगर आप गलत चीजें करेंगे तो कटौती के लिए तैयार रहिए।'
गौरतलब है कि दक्षिण फिलीपींस के मुस्लिम परिवारों में जमीन, धन और राजनीतिक वर्चस्व के लिए जबर्दस्त हिंसा होती रही है। इस वजह से मुस्लिम अलगाववादियों की घुसपैठ और क्रूरतम अपराधों की तादाद इस इलाके में बढ़ती जा रही है। ऐसे ही एक विवाद में एक प्रभुत्वशाली मुस्लिम परिवार के खिलाफ स्थानीय चुनाव में दक्षिण के एक परिवार को रोकने के लिए उस परिवार के 57 लोगों को मारने के आरोप में मुकदमा चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)