डेनियल को इसे बनाने में दो साल का वक्त लगा। अगले साल से इसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और बिक्री शुरू होगीे। कैरवैन में खाना बनाने, खाने और सोने की सुविधाएं हैं। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर से ये पानी पर नाव की तरह चलती है। फिलहाल सिलेंडर कम गहरे पानी में ही चल सकती है लेकिन डेनियल कोशिश कर रहे हैं कि समुद्र जैसे गहरे पानी में चलने वाली कैरवैन बनाएं। ये पहला मौका नहीं है जब कार और नाव को जोड़ा गया है, इस तरह के प्रयोग 1920 से होते आ रहे हैं।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 सितंबर 2011
सड़क और पानी पर चलेगी ये कैरवैन
डेनियल को इसे बनाने में दो साल का वक्त लगा। अगले साल से इसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और बिक्री शुरू होगीे। कैरवैन में खाना बनाने, खाने और सोने की सुविधाएं हैं। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर से ये पानी पर नाव की तरह चलती है। फिलहाल सिलेंडर कम गहरे पानी में ही चल सकती है लेकिन डेनियल कोशिश कर रहे हैं कि समुद्र जैसे गहरे पानी में चलने वाली कैरवैन बनाएं। ये पहला मौका नहीं है जब कार और नाव को जोड़ा गया है, इस तरह के प्रयोग 1920 से होते आ रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
vah bahut sundar
जवाब देंहटाएंkeya bath hai
yesa ho gaya to bahut kubh