जयपुर। शारदीय नवरात्र में तृतीया तिथि का क्षय होने के कारण इस बार नौ की बजाय आठ नवरात्र होंगे। ज्योतिçष्ायों का कहना है कि नवरात्र का घटना शुभ संकेत नहीं है। तिथि के क्षय के कारण देश और राज्य में विवाद, अर्थ का संकट व अनेक प्रकार के उपद्रव होने की आशंका है। आश्विन शुक्ल प्रतिपदा पर 28 सितम्बर से शारदीय नवरात्र शुरू होंगे।
ज्योतिçष्ायों का कहना है कि 28 सितम्बर को नवरात्र शुभारम्भ पर घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ समय सुबह 6.22 बजे 7.50 बजे तक रहेगा। इसके अलावा सूर्योदय से 9.20 बजे तक लाभ और अमृत चौघडिए तथा सुबह 10.49 से दोपहर 12 बजे तक शुभ के चौघडिए में भी घट स्थापना की जा सकती है। ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्र स्थापना समय सुबह होता है। लेकिन यदि इस दौरान चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग आ जाता है तो वह शुभ नहीं रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)