एच5 बर्ड फ्लू वायरस फैलने के डर से पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के अन्य राज्यों में कल से मुर्गियां मारने और अंडे नष्ट करने का अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को सरकार की ओर से जारी बयान में तीन दिन के मुर्गिया मारने के अभियान की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि एशिया के कई इलाकों में यह वायरस फैल रहा है।
खासतौर पर पश्चिम बंगाल में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के मद्देनजर सतर्कता तेज कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी कई बार बर्ड फ्लू फैल चुका है।
केंद्रीय सरकार ने जारी बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल में लिए गए नमूनों में एच5 वायरस पाए जाने के बाद से ही मुर्गियों और पाल्ट्री उत्पादों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है। सराकर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुर्गियों को मारने और अंडे नष्ट करने की कार्यवाही तुरंत प्रभाव से शुरु करने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने चेतावनी दी है कि एशिया के कई इलाको में एच5एन1 वायरस फैल रहा है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि भारत में मिला वायरस इससे संबंधित है या नहीं।
वायरस विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन और वियतनाम में मिले एच5एन1 वायरस की अभी कोई दवा मौजूद नहीं है। यह भी चेतावनी दी गई है कि इस वायरस मनुष्यों में भी संक्रमित हो सकता है।
गौरतलब है कि भारत में बर्ड फ्लू सबसे पहले २००६ में फैला था। इसके बाद से ही कई लाख मुर्गियां और बत्तखें मारी जा चुकी हैं लेकिन यह वायरस अभी तक पूरी तरह समाप्त नहीं हो सका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)