आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 सितंबर 2011

न दफनाना, न जलाना..बस पानी में बहा देना

फ्लोरिडा. अंतिम संस्कार की हर देश की अपनी मान्यताएं हैं। बदलते वक्त के साथ भी इन परंपराओं ने खुद को सहेज कर रखा है। लेकिन कुछ लोग अंतिम संस्कार को और भी सरल बनाने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।

फ्लोरिडा के अंतिम संस्कार कराने वाले फ्यूनरल होम ने दफनाने या दाह संस्कार की जगह शव को तरल करने की बाकायदा मशीन बना ली है। शव को स्टील की मशीन में डाला जाएगा और यह तरल में बदल जाएगा जो कि ईको-फ्रैंडली होगा और इसे पानी में बहाया जा सकेगा।

अमेरिका में फ्लोरिडा सातवां राज्य है जिसने मृतक शरीर के तरलीकरण करने को मान्यता दी है। रेसोमेशन लिमिटेड के संस्थापक सेंडी सुलिवान का कहना है, शव को जलाने की प्रक्रिया हिंसात्मक सी लगती है। दुनिया से जाने का यह तरीका तो कतई सही नहीं कहा जा सकता। साथ ही इससे ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 35 फीसदी तक कटौती की जा सकेगी।

शरीर को तरल में बदल देगी यह मशीन

यह एक एल्कलाइन (क्षारीय) हाइड्रोलिसिस यूनिट है जिसे ग्लासगो की कंपनी रेसोमेशन लिमिटेड ने बनाया है। इसमें शव को दाब और 180 डिग्री सेल्सियस पर पानी और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड के मिश्रण में डाला जाएगा।

वह तीन घंटे में भूरे रंग का तरल पदार्थ बनकर बाहर आ जाएगा। प्रक्रिया के बाद मृतक की अस्थियां उसी तरह परिवारजनों को सौंप दी जाएंगी जैसे दाह संस्कार के बाद होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...