अम्बाला सिटी .पांच वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले चरणप्रीत को कोर्ट से मिली सजा पर काफी शर्मिदगी है। यही नहीं अब उसे लोगों को पानी पिलाने में भी शर्म आती है। यही कारण है कि वह ड्यूटी समय में जज रजनीश शर्मा की कोर्ट के बाहर ही बैठा रहता है। उसे भीड़ नजर आती है तो वह उनसे छिपने की कोशिश करता है ताकि कोई उस पर लगे आरोपों की असलियत न जान सकें।
बीती 17 सितंबर को कोर्ट ने कुकर्म के आरोप में फंसे महेंद्र नगर निवासी चरणप्रीत सिंह को कोर्ट परिसर में ४ माह तक पानी पिलाने की सजा सुनाई थी। मंगलवार सुबह चरणप्रीत सिंह बाल सुधार गृह में हाजिरी लगाने के बाद कोर्ट में ड्यूटी देने पहुंचा। यहां वह जज रजनीश शर्मा की कोर्ट के बाहर बैठ गया।
कुछ देर बाद उसे पानी लाने के लिए कहा गया तो वह टाल-मटोल करने लगा लेकिन बाद में वह पानी ले आया। जब उसे पानी पिलाने के लिए कहा गया तो वह शर्म के मारे पानी-पानी हो गया। वह मुंह झुकाए लोगों को पानी पिला रहा था। यही नहीं उसे कोर्ट परिसर में लोगों को पानी पिलाने में भी शर्मिदगी होती है। इसीलिए वह उसी कोर्ट के बाहर बैठा रहता है और किसी के पूछने पर चुप्पी साध लेता है।
ये है मामला : नेपाल के चंद बहादुर ने शिकायत में कहा था कि वह थाना सदर में कुक के पद पर कार्यरत है। वह अपने परिवार के साथ महेंद्र नगर में किराए के मकान पर रह रहा है। बीती 18 दिसंबर 2002 को वह रात ड्यूटी समाप्त करके घर पहुंचा तो पत्नी हेमलता ने बताया कि उनके पांच वर्षीय बेटे सूरज के साथ पड़ोस में रहने वाले चरणप्रीत सिंह उर्फ विक्की ने गलत काम किया है। पुलिस ने चंद बहादुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चरणप्रीत सिंह के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज किया और गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह में भेज दिया था।
पांच रुपए का लालच देकर किया कुकर्म
मुलाना . गांव जमालमाजरा में एक 19 साल के युवक द्वारा नौ साल के बच्चे के साथ पांच रुपए का लालच देकर कुकर्म करने का एक मामला सामने आया है। मामला 9 सितंबर का है। हालांकि बच्चे का पिता उसी दिन शिकायत लेकर मुलाना थाने गया था लेकिन तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बच्चे की मां मायके गई थी और सोमवार को लौटी तब बच्चे ने अपनी मां को सारी बात बताई।
मंगलवार सुबह बच्चे की मां उसे लेकर मेडिकल के लिए मुलाना अस्पताल में पहुंची, तो डाक्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना को बीते ज्यादा दिन हो जाने के कारण डाक्टरों ने उसे मेडिकल के अम्बाला शहर अस्पताल में रेफर कर दिया।
आरोप है कि 9 सितंबर को बच्चा अपने घर खेल रहा था तभी युवक आया और पांच रुपए का लालच देकर कुकर्म किया। जांच अधिकारी जीत सिंह ने बताया कि मामला कई दिन पुराना है। मेडिकल में भी कुछ नहीं आया है। डाक्टर ने सर्जन की सलाह के लिए अम्बाला सिटी रेफर किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)