आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2011

पेट्रोल की महंगाई से भड़की आग: ममता को आया गुस्‍सा, सपाइयों ने फूंका पीएम का पुतला


नई दिल्ली. पेट्रोल की कीमतों में 3.14 रुपये की बढ़ोतरी होने के खिलाफ सरकार के खिलाफ गुस्‍सा भड़क गया है। विरोधी पार्टियां तो सड़कों पर उतर ही गई हैं, सरकार के कई साथी दल भी उसकी मुखालफत पर उतर गए हैं।

विपक्षी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी पेट्रोल के दाम समेत तमाम जरूरी चीजों का दाम बढ़ाए जाने का विरोध कर रही है। बीजेपी ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने एलपीजी के दाम बढ़ाए तो वह पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। भाजपा प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यदि एलपीजी की कीमतें बढ़ाई गईं तो वह इस मुद्दे को संसद में भी जोर शोर से उठाएंगे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार का ‘आम आदमी’ से कोई वास्‍ता नहीं रह गया है। उन्‍होंने कहा कि जबसे यूपीए सरकार आई है, पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एलपीजी सिलेंडर के दाम भी कुछ ही महीने पहले 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि पार्टी सड़क से लेकर संसद तक महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।

उधर, उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए। वे पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंक रहे थे। पुलिस ने उन्‍हें पानी की बौछार मार कर तितर-बितर किया। इलाहाबाद, पुणे आदि कई शहरों में भी सरकार के खिलाफ जबरदस्‍त प्रदर्शन हुए।

यूपीए में शामिल सहयोगी पार्टियां भी रसोई गैस का दाम बढ़ाए जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रही हैं। हालांकि इसके बावजूद एक बार फिर लोन महंगा होने का रास्‍ता जरूर साफ कर दिया गया है। पिछले 18 महीनों में 12वीं बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए रिजर्व बैंक ने रीपो और रिवर्स रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है। अब रीपो रेट 8.25 पॉइंट और रिवर्स रीपो रेट 7.25 पॉइंट हो गया है। इस बढ़ोतरी का असर कार और होम लोन पर पड़ेगा। बैंक ग्राहकों से इसके लिए ज्‍यादा ब्‍याज दर वसूलेंगे

तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में चार महीने में दूसरी बड़ी बढ़ोतरी की थी। शुक्रवार को सरकार रसोई गैस महंगी करने की भी तैयारी कर रही थी। यूपीए गठबंधन में शामिल डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और एनसीपी दाम बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध कर रही हैं। समझा जाता है कि सहयोगी दलों के इसी रुख के चलते शुक्रवार को होने वाली उच्‍चाधिकार प्राप्‍त मंत्रिमंडलीय समूह (ईजीओएम) की बैठक टाल दी गई। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले ईजीओएम की बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्‍म करने पर फैसला लिया जाना था। डीएमके ने ईजीओएम की प्रस्‍तावित बैठक का बहिष्कार किया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार का विरोध करने का फैसला किया है। इस बात की संभावना है कि यह बैठक अगले हफ्ते हो।

डीएमके नेता एम के अलगिरी ने आज होने वाली ईजीओएम की बैठक में हिस्‍सा नहीं लेने का ऐलान कर दिया था। वहीं तृणमूल का आरोप का आरोप है कि कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने से पहले उससे सलाह मशविरा नहीं किया। तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय ने कहा, 'कम अंतराल में ही कई बार कीमतें बढ़ाई गईं। यह आम आदमी पर बोझ है। हमने वित्‍त मंत्री से अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।

रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी का कहना है कि उन्हें ईजीओएम बैठक की जानकारी मीडिया के जरिए मिली थी। त्रिवेदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग करती है। उन्‍होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कीमतें बढ़ाए जाने के खिलाफ विरोध दर्ज करा चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...