आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 सितंबर 2011

पुलिसिया जुर्म की यह कहानी सुन कांप जाएगी आपकी रूह

नाथद्वारा/जयपुर।नगर के पुलिस थाने के सामने गुरुवार शाम मोची बाजार निवासी युवक जगदीश ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक की हालत गंभीर बताई गई है।

108 एम्बुलेंस के जरिये उसे राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया। यह युवक नाथद्वारा थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी है उसने बयानों में पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे मोची बाजार निवासी जगदीश मोची (35) अचानक पुलिस थाने के सामने पहुंचा व अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। उसका शरीर 60 प्रतिशत झुलस गया। थाने में मौजूद कांस्टेबल ओमप्रकाश ने उसे बचाने की कोशिश करते हुए आग बुझाई।

झुलसे युवक ने अपने बयान में बताया कि स्थानीय झरना चौकी का स्टाफ आए दिन उसे परेशान करता रहता है तथा शाम को थाने में बुलाकर बंद कर सुबह छोड़ दिया जाता है। बाजार में भी बार-बार रोक कर प्रताड़ित किया जाता है। इससे दुखी होकर उसने यह कदम उठाया है। उसने इस संबंध में पुलिस उपअधीक्षक को भी शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...