वकील और मनोवैज्ञानिक भी रहते हैं मौजूद
इस होटल को खास बनाने के लिए यहां एक नोटरी पब्लिक, दोनों पक्षों के लिए वकील और मनोवैज्ञानिक मौजूद रहते हैं। इनकी मौजूदगी में तलाक प्रकिया को आसान और बिना तनाव वाला बनाया जाता है। अगर संपत्ति का विवाद है तो उसे भी निपटाने के लिए संपत्ति एजेंट की सेवा ली जा सकती है।
होटल के पैकेज की कीमत करीब 1,58,000 रुपए हैं। इसमें रहना और कानूनी खर्चे शामिल हैं। इस होटल को नीदरलैंड्स के रहने वाले 32 वर्षीय जिम हाल्फेंस ने खोला है। होटल का नाम तलाक होटल है। यह खास तरह के पैकेज उन लोगों को देता है जो अपनी शादी तोडऩा चाहते हैं।
हाल्फेंस कहते हैं कि अभी तक 10 जोड़ों ने होटल का ऑफर लिया है और लोगों की रूचि इस होटल में बढ़ रही है। इस होटल में जल्द से जल्द कानूनी तौर पर तलाक लेने के अवसर मुहैया कराए जाते हैं। तलाक के बाद जोड़ों के वित्तीय मुद्दे सुलझाए जाते हैं और फिर उसके बाद नई जिंदगी जीने के लिए मनोवैज्ञानिक कोचिंग दी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)