पुलिस के अनुसार स्टेयरिंग फेल होने से यह दुर्घटना हुई। चालक मौके से भाग छूटा। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायलों में सुनीता (16), दिलभर (15), ममता (18), नरेश (12), अक्षय (15), गायत्री (15) व अविनाश शामिल हैं। इनमें गायत्री को कोटा व अविनाश को बूंदी रैफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ओमप्रकाश जांगिड़ ने अस्पताल प्रभारी को त्वरित उपचार के साथ व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। एसडीएम के निर्देश पर डॉ. पीसी मालव द्वारा एंबुलेंस नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। साथ ही घायलों का उपचार मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी फंड से करवाया गया।
संचालकों की बैठक बुलाई
स्कूल बस पलटने के बाद पुलिस ने स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई। पुलिस ने संचालकों को कुशल वाहन चालकों को लगाने की हिदायत दी। थानाधिकारी अब्दुल मजीद खान ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चे नहीं बिठाने को भी कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)