पब्लिक के चालान, खुद बगैर हेलमेट
कोटा। शहर पुलिस बिना हेलमेट वाहनचालकों पर तो कार्रवाई कर रही है लेकिन उसके कर्मी खुद बिना हेलमेट ही घूमते हैं। बुधवार दोपहर रावतभाटा रोड पर रामधाम मंदिर के सामने दादाबाड़ी थाना पुलिस की जीप मंदिर के सामने खड़ी थी। कुछ जवान बगैर हेलमेट आने वाले बाइक सवारों पर नजरें जमाए थे। जो भी बगैर हेलमेट निकलता उसको रोकते, बाइक की चाबी निकालते। करीब 20 मीटर दूर खड़ी जीप तक बाइक को पैदल ही खिंचवाते, फिर चालान काटते।
बगैर हेलमेट गए याद नहीं आया कानून
दोपहर तीन बजे वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा -चलो बंद करते हैं कार्रवाई, आज का कोटा पूरा हुआ। इसके बाद कार्रवाई टीम में शामिल कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट ही वहां से रवाना हो गए।
थानेदार व सिपाही ने की बदसलूकी
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी भी की। चाबी निकालने के बाद वे वाहनचालक से उसे 50 से 100 मीटर पैदल लाने को कहते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)