नई दिल्ली.जाफराबाद इलाके में एक महिला द्वारा अपनी छोटी बहन को नशीला इंजेक्शन व गोलियां खिलाने के बाद अपने पति से उसके साथ दुष्कर्म करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसके जीजा व एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
जीनत (20, बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ विजय मोहल्ला, मौजपुर में रहती है। वह ग्रेजुएशन कर रही है। घटना चार फरवरी की है। जीनत ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि रात नौ बजे वह भू-तल पर पानी भर रही थी। तभी उसकी बड़ी बहन सायरा अपने पति अफसर के साथ उसके घर आई। अफसर के साथ उसका दोस्त राजेंद्र भी था।
उस समय घर में कोई और नहीं था। राजेंद्र व अफसर प्रथम तल पर चले गए। इसके बाद जीनत का हाथ पकड़ कर सायरा उसे प्रथम तल स्थिति कमरे में ले गई। वहां अफसर व राजेंद्र ने उसका हाथ पकड़ लिया। सायरा ने पहले तो उसे इंजेक्शन लगाया और फिर तीन गोलियां खाने को दी।
इसके बाद अफसर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वह बेहोश हो गई। जब होश में आई तो उसने खुद को गुरुतेग बहादुर अस्पताल में पाया, जहां उसे उसकी दूसरी बहन लेकर आई थी। जीनत की मेडिकल जांच में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई।
पुलिस ने जीनत के बयान पर मामला दर्ज कर सायरा को गिरफ्तार कर लिया है तथा राजेंद्र व अफसर की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)