आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अगस्त 2011

देखते-देखते ही गिर गई सीढ़ियां, दब गए बच्चे

जयपुर। रामगंज बाजार में जगन्नाथपुरी के रास्ते में सोमवार दोपहर को एक राजकीय स्कूल में सीढ़ियां भरभराकर गिर गईं। इससे मलबे में दबने से छह विद्यार्थी घायल हो गए। उन्हें एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। वहां दो छात्रों को पोलीट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

रामगंज पुलिस ने बताया कि घायलों में साजिया (7), उसका भाई मुशीर (5), बहन नाजिया (6), साहिल (8), राहुल शिकारी (7) व राम (7) है। इनमें साहिल व राम अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के अनुसार दोपहर 3 बजे चीते वालों के मोहल्ले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाहरवाड़ा में स्कूल में मध्यावकाश चल रहा था।

इस दौरान बच्चे पोषाहार खा रहे थे या खेल रहे थे। हादसे में घायल विद्यार्थी भी वहीं सीढ़ियों की दीवार की छाया में बैठकर खाना खा रहे थे। तभी अचानक ईंट से बनी सीढ़ियों की दीवार नीचे आ गिरी। इससे ये सभी बच्चे मलबे में दब गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्कूल में मौजूद बच्चे व अध्यापक दौड़कर वहां पहुंचे। उन्होंने बच्चों पर गिरी ईंटें हटाकर बाहर निकाला। फिर उनके परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों व टीचरों ने घायल बच्चों को ऑटोरिक्शा से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया।

कमजोर थीं दीवार: परिजनों ने बताया कि सीढ़ियों की दीवार मजबूत नहीं होकर पतली थी। इससे सीढ़ियों में होकर अन्य विद्यार्थियों के भागते वक्त किसी ने दीवार के धक्का मार दिया। इससे दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...