आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अगस्त 2011

किसी ने सच ही कहा है कि उड़ने के लिए पंखों की नहीं, हौसले की जरूरत होती है

किसी ने सच ही कहा है कि उड़ने के लिए पंखों की नहीं, हौसले की जरूरत होती है। कम से कम जेसिका कोक्स को देखकर तो यही लगता है। जेसिका जब अपनी मां के गर्भ में थी तब सब कुछ ठीक था। डॉक्टरी रिपोर्ट में भी किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका व्यक्त नहीं की गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश जेसिका का जन्म अपंगता के साथ हुआ। जन्म से ही उसके हाथ नहीं थे। लेकिन बिना हाथों के पैदा होने के बावजूद उसमें इच्छाशक्ति की कमी नहीं थी। मनोविज्ञान से स्नातक जेसिका वो सभी काम कर सकती है जो कोई भी सामान्य व्यक्ति करता है। वह लिख सकती है, टाइप कर सकती है, कार चला सकती है और फोन पर बात कर सकती है। ऐसा कोई भी काम नहीं जिसे करने में जेसिका पीछे हो। अमेरिका के अरीजोना की रहने वाली जेसिका कोक्स डांसर भी रह चुकी हैं। उनके पास 'नो रिस्टिक्शन' ड्राइविंग लाइसेंस भी है। वह विमान उड़ाना भी जानती हैं और 25 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपंग भी कर सकती हैं। जिस विमान को जेसिका उड़ाती हैं उसका नाम एरकूप है। वो अपने हाथों के स्थान पर पैरो का उपयोग इसे उड़ाने में करती हैं। आमतौर पर जिस एयरक्राफ्ट को उड़ाने में लोग 6 महीने का प्रशिक्षण लेते हैं, उसे जेसिका ने 3 साल का प्रषिक्षण लेकर पूरा किया है। जेसिका के पास 89 घण्टे विमान उड़ाने का अनुभव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...