गौरतलब है कि आर्थिक मंदी से जूझ रहे इस देश में बहुत से लोगों को अपने बैंक गंवाने पड़े हैं। वे लोग बैंकों से लिया गया कर्ज नहीं चुका सके और उनके घर बैंक ने कुर्क कर लिए हैं।
सबसे पहले मैनचेस्टर के वैली रेंज में ये काम किया गया। इसके बाद हूल्मे के चॉर्लटन रोड बस स्टॉप का नक्शा बदला गया। स्टॉप की दीवार पर वॉल पेपर लगाए गए हैं और एक पलंग भी रखा है। रात में ये काम किया गया था। सुबह जब लोग स्टॉप पर पहुंचे तो धोखा खा गए। इस इलाके में बहुत से भारतीय लोग रहते हैं और एक मंदिर भी बना है।
जन्माष्टमी के दिन वे लोग रात दो बजे तक मंदिर में थे। इससे जाहिर होता है कि ये काम रात दो बजे के बाद ही किया गया होगा। बाद में पता चला कि ये किनका काम है। एक ने अपना नाम टेरररिस्ट और दूसरे ने आइजैक शन्यूटन बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)