
कोट्टायम। करप्शन के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन के लिए जहां एक ऐक्ट्रेस ने न्यूड होने का एलान कर डाला है, वहीं केरल में एक शख्स नारियल के पेड़ पर चढ़ बैठा है। 60 साल का यह अन्ना समर्थक अनोखे अंदाज में नारियल के पेड़ पर अनशन कर रहा है।
राजेंद्रन नाम के इस व्यक्ति को नारियल के पेड़ पर चढ़कर अनशन करते देखकर अन्य ग्रामीण भी उसका समर्थन करते हुए पेड़ के नीचे बैठ गए। राजेंद्रन 24 फुट ऊंचे पेड़ पर बनाए गए प्लेटफॉर्म पर बैठकर अनशन कर रहा है। वह सुबह आठ बजे पेड़ पर चढ़ता है और शाम को पांच बजे उतर जाता है।
उसने कहा, मैं तब तक अपना अनशन जारी रखूंगा, जब तक अन्ना जी अपना अनशन नहीं तोड़ देते अथवा सरकार मजबूत लोकपाल की मांग मान नहीं लेती।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)