संता टीचर बन गया, उसने एग्जाम के लिए प्रश्नपत्र बनाया। पेपर देखते ही सारे बच्चे बेहोश हो गए। प्रश्न थे- (1) चाइना किस देश में है। (2) 15 अगस्त किस डेट को आता है। (3) ग्रीन रंग किस कलर का होता है। (4) टमाटर को हिंदी में क्या बोलते हैं। (5) और मुमताज की कब्र में कौन दफन है?
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हँसी की बहार अच्छी लगी । आभार अख्तर भाई ।हँसी की बहार अच्छी लगी । आभार अख्तर भाई ।
जवाब देंहटाएंहँसी की बहार अच्छी लगी । आभार अख्तर भाई ।हँसी की बहार अच्छी लगी । आभार अख्तर भाई ।च्छी लगी । आभार अख्तर भाई ।
जवाब देंहटाएं