आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अगस्त 2011

गाँधीवादी अन्ना और सोनिया ,राहुल का गांधीवाद

दोस्तों एक महात्मा जिसने लाठी लंगोटी के बल पर अनशन के ब्रह्मास्त्र से अंग्रेजों को देश छोड़ने पार मजबूर कर दिया ..गांधी के अनशन का कभी किसी गोरे अँगरेज़ ने ना तो मजाक उड़ाया और ना ही उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया ..देश को गांधी दर्शन यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अनशन के बारे में एक सम्मान दिया , एक ताकत दी और गोरों को झुकाने की शक्ति दी ..बेचारे अन्ना जो ठहरे गांधीवादी वोह आज इस कलियुग में जब नकली गांधियों की फोज है ..सोनिया जी गांधी केसे बनी राहुल जी गांधी केसे बने यह एक लम्बी दास्ताँ हैं लेकिन कहने को तो वोह खुद को गांधीवादी कहते रहे हैं और कोंग्रेस पार्टी के होने के नाते इस विचारधारा का सम्मान भी सभी को करना चाहिये ..लेकिन दोस्तों गान्धी की इस कोंग्रेस में कोई तो विदेश से पढ़कर वकालत करते करते रसमलाई खाने के लियें कोंग्रेस में शामिल हो गया ॥ कोई दल बदल कर मंत्री बन्ने के लियें कोंग्रेसी हो गया तो कोई बेंक में नोकरी करते करते रिटायर हो जाने के बाद महत्वपूर्ण पद के लालच में कोंग्रेसी हो गया ..कुल मिलाकर गांधी की इस कोंग्रेस में जनजात कोंग्रेसियों की कमी और मोकापरास्तों की अधिकता हो गयी आज अन्ना जब देश के एक बहतरीन मुद्दे पर जनता को साथ लेकर अनशन के हथियार से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना चाहते हैं तब उन्हें इसकी इजाजत तक नहीं दी जा रही हे ऐसे वक्त पर गाँधी के हत्यारों की सरकार होती तो बात दूसरी थी लेकिन अब गांधी के हत्यारों की सरकार नहीं तो कमसे कम गांधी के विचारों के हत्यारों की सरकार तो है जिन लोगों ने गाँधी और गाँधी की हत्या को भुना कर कई वर्षों तक देश पर शासन किया आज वही लोग गांधी की अनशन निति का मजाक उड़ा रहे है लोकतंत्र का मखोल उड़ा रहे हैंराहुल गाँधी सोनिया गांधी यह सब तमाशा देख रहे है अगर ऐसा ही हो रहा है तो बस राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी को खुद के आगे से गान्धी नाम तो हटा ही लेना चाहिए ताकि गाँधी का नाम उनकी विचारधारा अपमानित ना हो ..रही बात अन्ना के गाँधीवादी आन्दोलन की तो अब अन्ना अगर खामोश बैठते है और लोकपाल बिल में संशोधन होने तक अनशन पर नहीं टिकते है और सरकारी दमन के आगे घुटने टेक देते है तो फिर तो बस जो लोग कहते हैं के अन्ना और सरकार की जनता का महंगाई और भ्रष्टाचार से ध्यान बंटाने के लियें सुनारी लड़ाई नुरा कुश्ती है वही सच साबित हो जायेगी देखते हैं अन्ना अनशन के हथियार से गांधी विचारधारा की हथियारी सरकार को हरा पाते हैं या नहीं और अन्ना की मदद इस लड़ाई में गाँधी के हत्यारे विचरक कितनी मदद किस तरह से कर पाते हैं .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...