तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 जुलाई 2011
मुम्बई में फिर एक खोफ्नाक हादसा ...................
भारत में जब भ्रष्टाचार और कालेधन के मामले में एक निर्णायक लड़ाई चल रही थी और देश की निगाहें एक बढे फेसले पर टिकी थीं तब आंतकवादी साजिशी के तहत देश की जनता का ध्यान बटाने और जनता का मनोबल तोड़ने के लियें एक आतंकी साज़िश जिसमे बम विस्फोट करना शामिल है खतरनाक घटना है ........देश की सुरक्षा और जाँच एजेंसियां सजग और सतर्क है फिर भी आतंककारी न जाने किन लोगों की मदद से अपनी स्थानीय घटनाओं को अंजाम देते हैं ..हमारे देश की जनता को यह समझना होगा के आतंकवाद फेलाने वाला कोई भी हो किसी भी धर्म किसी भी जाती का हो वोह देश का हितेषी नहीं हो सकता उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ देश के दो हिस्से करना ..देश की सुक्ख शांति को खत्म करना है इसलियें आओ सब मिलकर शपथ ले के ऐसे आतंकी लोगों को जहां जहाँ छुपे हैं निकाल आकर पुलिस के हवाले करें और इस देश को बचाकर इस देश में अमन चेन कायम करे ..इस देश की भ्रष्टाचार और कालाधन वापस लाने की लड़ाई को कमज़ोर करने की साजिशों को हम बेनकाब करें ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)