तीन लोगों को लेकर गई इस पनडुब्बी ने अपना परीक्षण एक बजकर आठ मिनट (भारतीय समयानुसार) पर शुरू किया और समुद्र के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में पांच हजार 57 मीटर की गहराई तक पहुंची। वर्ष 2002 में जियाओलांग परियोजना शुरू क रने वाला चीन समुद्री स्तर से 3500 मीटर से नीचे पनडुब्बी भेजने वाला अमेरिका, फ्रांस, रूस और जापान के बाद पांचवां देश है।
एसओए ने कहा कि आज की उपलब्धि से स्पष्ट है कि जियाओलांग दुनिया में समुद्र के 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में पहुंच सकता है। इस पनडुब्बी में तीन लोग सवार थे। एसओए के मुताबिक इस पनडुब्बी के 2012 में परीक्षण के दौरान सात हजार मीटर की गहराई तक जाने की संभावना है।
इस पनडुब्बी के प्रमुख डिजायनर शू कीनन ने बताया कि जियाओलांग समुद्री स्तर से सात हजार मीटर की गहराई को छूने के लिए बनाई गई विश्व की पहली मानवीय पनडुब्बी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)