राजस्थान के कोटा जिले से प्रदेश कोंग्रेस कमिटी के सदस्य इन्द्रमोहन हनी कोंग्रेसी युवाओं के दिल की धड़कन हैं आज युवओं की कोई भी समस्या हो तो इन्द्रमोहन हनी अपना सभी कामकाज छोड़ कर उसकी समस्या के समाधान में लग जाते हैं ..............बचपन से ही छात्र राजनीति से जुड़े इंद्र मोहन हनी कोटा कोमर्स कोलेज के प्रेसिडेंट रहे और इनके छात्र संघ अध्यक्ष कार्यकाल में कोमर्स कोलेज के छात्रों को सुविधाएँ दिलाने के लियें हनी के नेत्रत्त्व में काफी कामयाब आन्दोलन चलाये गए ....छात्र राजनीती से इंद्र मोहन हनी पहले छात्र कोंग्रेस ऍन एस यु आई और फिर युवक कोग्रेस से जुड़े और अब प्रदेश कोंग्रेस कमिटी के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं ....इन्द्रमोहन हनी ने अपने छात्र नेता कार्यकाल में स्वर्गीय माधवराव सिधिया की मूर्ति कोटा में स्थापित कर उनके पुत्र ज्योति राजे सिंधिया का दिल जीत लिया ..हनी अपनी राजनितिक पकड़ के चलते इन दिनों राजनितिक पदों की दोड़ में सरे फहरिस्त हैं इश्वर करे के वोह जो पद चाहते है उन्हें उसमे कामयाबी मिले ऐसे हनी भय्या को सलाम ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 जुलाई 2011
कोंग्रेसी युवाओं के दिल की धड़कन हैं इन्द्रमोहन हनी .............
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वे बचपन से ही कैसे छात्र राजनीति से जुड गए ?
जवाब देंहटाएं