आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जुलाई 2011

एक बकरा जो नोट खाता था ...............

जी हाँ दोस्तों आप माने या ना माने लेकिन यह सच है कोटा में एक पालतू बकरा ऐसा था जो नोट खाता था .....एक बकरा जो कई बार अपने धनि की घर में घुस कर इधर उधर रखे नोट ढूंढ़ कर खाने लगा तब धनि परेशान हो गया और इस बकरे को मजबूत रस्सी से खूंटी गाढ़ कर बांध दिया ...लेकिन कल रात को इस बकरे ने नोटों की तलाश में रस्सी तुड़ाई और फिर निकल पढ़ा नोटों की तलाश में ..छत पर बने एक कमरे में इस बकरे को कांच की एक बरनी में नोट रखे दिखाई दिए बस बकरे ने उछाल लगाई और कांच की बरनी को नीचे गिरा दिया ...कांच की बरनी थी इसलियें टूट गयी और बरनी में रखे पचास हजार रूपये यह बकरा खा गया सुबह जब घरवाले उठे तो बकरा गायब था तलाश किया तो बकरा छत पर था ..बरनी टूटी हुई थी और नोट गायब धनि बकरे को देख कर माजरा समझ गए और उन्होंने समझ लिया के बकरे मियाँ नोट खा गए है ..बस फिर क्या था धनि ने इस बकरे को पकड़ा और सीधे कसाई के यहाँ ले गए ..कसाई को सारा किस्सा सुनाया बकरे को ओने पोने इस शर्त पर बेचा गया के बकरा उनके सामने काट कर देखेंगे अगर पेट में रूपये मिले तो वोह वापस देना होंगे ..बकरे को काटा गया उसके पेट से हजार हजार के १२ नोट सलामत निकले ..चार नोट थोड़े गले हुए थे ...दो नोट खत्म हो गए थे बाक़ी नोटों का पता नहीं चला ..खेर इस नोट खाने वाले बकरे को अपनी इस आदत के खातिर जान गंवाना पढ़ी और मालिक को नुकसान उठाना पढ़ा फिर भी मालिक जो रूपये मिल गए उन्हें पाकर ही बहुत खुश था .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...