तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 जुलाई 2011
अल्फ्लाह यानि दी वेलफेयर सभी का कल्याण कोटा में अल्फ्लाह का है बस यही काम
दोस्तों कोई भी धर्म ग्रन्थ हो ..गीता हो चाहे कुरान हो .गुरुवाणी हो चाहे बाइबिल हो मानव सेवा और शेक्षणिक जाग्रति कार्यक्रम का मुख्य संदेश सभी धर्म ग्रंथों में है सेवा करोगे तो मेवा मिलेगा ..दूसरों का कल्याण करोगे तो खुद का कल्याण होगा इसी धर्म कल्याण सोच पर कोटा की एक समाज सेवी संस्था पिछले पन्द्रह वर्षों से निर्बाध रूप से अपने इन सेवा कार्यों में लग कर कोटा की गली गली और चप्पे चप्पे पर जाकर अपनी खिदमत अंजाम दे रही है ........अल्फ्लाह यानी दी वेलफेयर ..सभी का कल्याण होता है और इसी विस्तृत सोच के साथ पिछले पन्द्रह वर्षों से कोटा के नोजवानों ने जब एक जुट होकर सेवा कार्य करना शुरू किये तो पूरा शहर उनके साथ जुड़ता चला गया ..चिकित्सा ..शिक्षा सहित सभी मामलों में सभी जाती सभी वर्ग के लोगों को जागरूक कर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के काम में जुटी इस संस्था के नोजवान भाई रफ़ीक बेलियम अभी अध्यक्ष है ,,जबकि डोक्टर युनुस अंसारी जावेद इकबाल , आशु गंभीर सहित कई लोग इस सेवा कार्यों में जुटे हैं ..आज इस संस्था को पन्द्रह साला स्थापना दिवस था जिसमे शहर काजी अनवर अहमद ..महापोर रत्ना जेन .पूर्व महापोर श्रीमती सुमन श्रंग्गी ..डोक्टर चन्द्र सेन गोड़..डोक्टर आर सी साहनी ..डोक्टर लक्ष्मी कान्त दाधीच , बूंदी नगर पालिका चेयरमेन सखावत अली . चिल्ड्रन इस्कूल के शफी खान ..कोंग्रेस के नामिमुद्दीन गुड्डू सहित कोटा के ज़िम्मेदार लोग मोजूद थे ..खुदा करे अल्फ्लाह के सेवा कार्यों में खुदा उन्हें तोफिक दे हिम्मत दे और उनके काम में दिन दुनी रात चोगुनी तरक्की मिलती रहे ..आमीन ..सुम्मा आमीन .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)