गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मंगलवार को सफाई व्यवस्था के टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही थी। छात्रसंघ अध्यक्ष को पता चला तो वे कुछ छात्रों के साथ प्राचार्य के पास पहुंचे और कैंटीन का टेंडर भी इसके साथ ही जारी करने की मांग करने लगे। कैंटीन के मामले को लेकर प्रिंसिपल व छात्रसंघ अध्यक्ष मीणा के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही। इसी बीच प्राचार्य ने 10 दिन में कैंटीन की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर उसे सफाई के टेंडर के साथ ही खोलने का आश्वासन दिया। छात्र जब सहमत नहीं हुए और कहने लगे कि इस बात की क्या गारंटी। इस पर गुस्साए प्रिंसीपल भार्गव ने तैश में आकर कहा कि कह दिया तो गारंटी ही है, इसके बाद खाली कागज लेकर अंग्रेजी में लिख दिया ‘आई गिव एनी आल प्रॉपर्टी टू हरि’ और छात्रसंघ अध्यक्ष को थमा दिया। बाद में कागज को लेक्चरर जोगाराम ले लिया। समझाइश के बाद छात्र प्रिंसीपल कक्ष से बाहर आए। इस दौरान यहां छात्र नेता जितेंद्र राठौर, शिवप्रकाश मीणा, सोभागमीणा, अखलाक, अतीक मोहम्मद, अजय मेहरा, तूफानसिंह, अजय मीणा, सत्यप्रकाश मीणा सहित अन्य मौजूद थे।
यह था मामला
कॉलेज में मंगलवार को सफाई ठेके लिए टेंडर की प्रक्रिया होनी थी। इसमें छात्रों का कहना था कि सफाई के साथ कैंटीन का भी ठेका दे दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया। छात्रों का कहना था कि कुछ महीने पहले तत्कालीन प्रिंसिपल ने कैंटीन खोलने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन राशि जमा होने के बाद टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)