कोटा से प्रकाशित पाक्षिक जगत के अपराध समाचार पत्र का आज दस साल पुरे होने पर दशक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे आई पी एस पंकज चोधरी मुख्य अतिथि और कंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ट कोंग्रेसी पंकज मेहता की अध्यक्षता थी विशिष्ठ अतिथि लघु समाचार पात्र के रविन्द्र जी शर्मा थे ...............
कार्यक्रम में बोलते हुए आई पी एस पंकज चोधरी ने कोटा में नियुक्ति के दोरान उनकी कारगुजारियों और इस बीच आने वाली परेशानियों के बारे में बताया उन्होंने कहा के सभी जगह बीस प्रतिशत लोग गलत होते हैं फिर वोह चाहे पुलिस हो चाहे पत्रकारिता हो चाहे कोई सा भी व्यवसाय हो लेकिन अस्सी फीसदी लोग जो बेहतर होते हैं उनसे ही यह देश चल रहा है ..उन्होंने कहा के जगत के अपराध जेसे समाचार पत्र चाहे छोटे हों लेकिन जब वोह सच लिखते हैं तो बड़े अख़बारों से भी बहुत बढ़ा हो जाता है ......कार्यक्रम में बोलते हुए पंकज मेहता ने कहा के पत्रकारिता आज कठिन परीक्षा के दोर से गुज़र रही है और ऐसे में पत्रकारों को अपनी कसोटी पर खरा उतरना होगा .....इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भाई रविन्द्र शर्मा ने कहा के आज कार्यक्रम में दो पंकज है एक आई पी एस अनकज चोधरी हैं जो भगत सिंह की तर्ज़ पर देश को आज़ाद कराना चाहते हैं और दुसरे पंकज मेहता जो गाँधीवादी तरीके से देश को सुधारना चाहते हैं लेकिन दोनों का मकसद एक ही है उन्होंने देश में पत्रकारों की समस्याओं के बारे में भी बताया .....कार्यक्रम में रमेश गाँधी ..डोक्टर एजाज़..बाउंसर पत्रिका के असलम शेर ..जागेन्द्र भटनागर ..योगेश जोशी ,,जितेन्द्र गोड़ सहित कई लोग उपस्थित थे ................जगत के अपराध के संपादक प्रकाशक भाई असलम रोमी ने बाद में सभी को धन्यवाद दिया ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)