कुरान के अपमान को लेकर यूपी में पुलिस-पब्लिक के बीच गोलीबारी, डीआईजी समेत पांच घायल
हिंसक वारदात में पुलिस की एक जीप भी फूंक दी गई और ग्रामिणों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में मुरादाबाद के डीआईजी समेत चार युवकों के घायल होने की खबर है। घायल युवकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थाना मैनाठेर के सैफियों वाली बघा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस ने एक घर में सामान बाहर फेंक दिया जिसमें मुसलमानों का पवित्र धर्मग्रंथ कुरान भी गिर गया। ग्रामीणों ने कुरान फेंकने का विरोध किया तो पुलिसवालों गांव वालों से भिड़ गए।
कुरान के अपमान को लेकर कुछ लोगों ने थाना मैनाठेर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर पुलिस ने फायरिंग कर दी जिसमें चार युवकों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में मुरादाबाद के डीआईजी के भी घायल होने की खबर है जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)