भाजपा कोटा दक्षिण के विधायक जनता का सुख दुःख बाँट रहे हैं ............जी हाँ दोस्तों एक राजनितिक पार्टी का विधायक जो दूसरी बार चुनाव जीता हो इसके पेहले भाजपा सरकार में राज्यमंत्री स्तर पर मुख्यमंत्री के खासम खास रहकर काम कर चूका हो वोह भी अगर सियासी मखोल बाज़ी के इस माहोल में अगर अपने क्षेत्र की जनता के साथ सुख दुःख का साथी हो तो फिर उसे आगे होने वाले चुनाव में भी शायद हराने वाला कोई पैदा नहीं हो सकेगा .यह वोह विधायक है जो कहने को तो युवा हैं लेकिन दो चुनाव में कोंग्रेस के दिग्गजों को पछाड़ कर चुनाव जीते हैं ....ओमजी बिरला साहब जो प्राइमरी स्कूल से ही सियासत के सिरमोर हैं पहले न्यू मिडिल स्कुल,फिर मल्टीपर्पस स्कुल फिर वाणिज्य महाविध्यालय ,फिर उपभोक्ता संग ,फिर सहकारिता ,फिर भाजपा युवा मोर्चा के शीर्ष पद पर रहे ओम जी बिरला का जुड़ाव आम जनता से किसी पार्टी के कार्यकर्ता या पदाधिकारी की तरह नहीं सिर्फ निजी जुड़ाव है ..समस्या समाधान में इनके सामने न जाती न धर्म न समुदाय न अपना पराया होता है यह तो बस जो भी पीड़ित इनके पास आये उसकी समय निराकरण के प्रयासों में जुट जाते हैं और इसीलिए आज यह जनता के बीच जनता के नेता के रूप में स्थापित हैं और जहां जहाँ भी समस्या होती है उसके समाधान के लिए जनता के हर दिल अज़ीज़ बने इस विधायक को आप तत्काल मोके पर प् सकते हैं ..ओम जी बिरला युवा तुर्क तेज़ तर्रार सेवाभावी नेता होने के साथ ही ब्लड बेंक,,गरीबों और अनाथों के लियें कपड़ा और चप्पल बेंक चला रहे हैं जबकि प्रसादी के नाम पर भूखों को रोटी खिलने की इनकी अपनी व्यवस्था है ..बीमारों के लियें मुफ्त दवा ..दुखियों के लिए सेवा निर्धनों के लियें धन कुल मिलाकर ओम बिरला जी के पास एक व्यक्ति के पैदा होने से लेकर मरने के बाद तक की समस्याओं का समाधान है जी हाँ पैदा ह्होने से मरने तक का मतलब जब कोई पैदा होता है तो उसकी जिंदगी की समस्याओं का समाधान तो इनके पास है ही साथ ही मरने के बाद म्र्तक की आत्मा की शांति के लियें ओम जी बिरला और इनके परिवार के सदस्यों ने अपना कीमती वक्त और निजी धन लगाकर किशोरपुरा मुक्तिधाम में जो व्यवस्थाएं लागू की हैं उसको देख कर सभी लोग दांतों तले उंगलिया दबाते है तो दोस्तों ऐसे हर दिल अज़ीज़ समस्या समाधान के लियें खड़े रहने वाले चोबीस घंटे उपलब्ध विधायक ओम बिरला को मेरा सलाम ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)