राजस्थान पुलिस ऐ डी जी ऐ के जेन की सी बी आई को तलाश दोस्तों यह पढने में जरा अजीब लगेगा लेकिन यह सच है जो ऐ डी जी पुलिस ऐ के जेन लोगों को अपनी पुलिस वर्दी का रोब दिखा कर दोडा दोडा कर मारते थे आज वाही सी बी आई की गिरफ्त में हैं दारा हत्याकांड में उनके गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी ख़ारिज हो गयी है और अब फिर सी बी आई ने उनकी तलाश तेज़ कर दी है ..राजस्थान में कई क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं और वोह कानून की निगाह में फरार चल रहे हैं ताज्जुब तो इस बात पर है के ऐसे भगोड़े पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों के खिलाफ उनकी संपत्ति कुर्क कर उनकी गिरफ्तारी के मामले में छापामार कार्यवाही नहीं हो रही है वेसे भी एक सीधी सी गणित अपराधी के बारे में यह मानी जाती है जो अपराध मामले दर्ज होने पर अगर पुलिस की तफ्तीश में मदद करे तो वोह हार्डकोर अपराधी नहीं होते....लेकिन अगर पुलिस या अनुसंधान एजेंसी से कोई भागता है तो यह माना जाता है के वोह अपराधी है और ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लियें अगर कोई कार्यवाही नहीं की जाए तो फिर क्या माना जाना चाहिए ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
bhai ek ips a k jain ko to main janta hoon jo 87-88 me sriganganagar ke s p hua karte the, vo to bhale aadmi lagte the....ho sakta hai ab bhalai chhod di ho, jaise hamare netaaon ne sharaafat chhod di hai
जवाब देंहटाएंjai hind !