शेखावाटी के हीरो नरेश सिंह राठोर का आज जन्म दिन है
नरेश सिंह राठोड जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ब्लोगिंग कर रहे हैं और केवल रोजमर्रा की जरूरतों की जानकारी अपने इस ब्लॉग पर लोगों तक पहुंचा रहे हैं ...राजस्थान में झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे में रहने वाले व्यापार से जुड़े नरेश सिंह जी राठोड अपनी ब्लोगिंग में राजस्थान और खासकर शेखावटी की संस्क्रती से देश भर को परिचित कराने में लगे हैं ....भाई नरेश जी ने २७ दिसम्बर २००७ को अपना पहला ब्लॉग हमारे समक्ष रखा जिसमे वित्तीय संस्थाओं की चोर बाजारी को बिना महंत के कमाए शीर्षक से उजागर किया .............भाई नरेश कभी ग्रामीण इलाके में पंचर हो जाने पर उस मुसीबत से छटकारा पाने के लियें फार्मूला सुझाते हैं तो कभी शेखावटी के राजपूतों की आन बान शान से हमे परिचित कराते है कभी भाई नरेश अपने ब्लॉग के माध्यम से शेखावटी की प्रतिभाओं से हमे अवगत कराते हैं .....इनके ब्लॉग .........मेरी शेखावाटी ....बगड़ टाइम्स ....rajput word ...nresh bagad ...हैं और आज नरेश जी का जन्म दिन है उनके जन्म दिन के अवसर पर उन्हें बधाई .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)