आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जून 2011

मिडिया से जुड़े ब्लोगर संजीव भाई को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो

     मिडिया से जुड़े ब्लोगर संजीव भाई को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो ..जी हाँ दोस्तों क्षेत्रीय खबरों से लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाचक्रों पर नज़र रखते हुए तुरंत टिपण्णी करने वाले जनाब संजीव भाई की पेनी कलम और क्रनातिकारी विचार सभी को भाने लगे हैं ...............इनकी अपनी जुबान में इनका मामूली सा परिचय है जो प्रस्तुत है         ............
मीडिया की दुनिया में बीते दो दशकों से सक्रिय...देशबंधु, नवभारत और एक्सप्रेस मीडिया सर्विस जैसे तमाम संस्थानों में मीडिया मजदूरी करने के साथ-साथ पत्रकारिता के नव आगंतुकों से कुछ सीखने और सिखाने के लिए अध्यापन में भी हाथ आजमाया.अब रक्षा मंत्रालय की सौ साल से जादा पुरानी और तेरह भाषाओँ में प्रकाशित पाक्षिक पत्रिका 'सैनिक समाचार'के हिंदी संस्करण में बतौर संपादक जुडकर सम्मानजनक गुजर-बसर की ज़द्दोज़हद की जा रही है ...वर्ष २०१० से हिंदी ब्लोगिग्न में आये संजीव भाई ने अपनी पेनी कलम और धारा प्रवाह लेखनी के जरिये हालातों पर  इनके हिंदी ब्लॉग जुगाली में  जो तल्ख टिप्पणिया की है वोह जिंदगी की गहरी सच्चाइयों को उजागर करती हैं ऐसे ब्लोगर भाई को उनके जन्म दिन पर एक बार फिर हार्दिक बधाई ..अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान



1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...