बच्चा मुर्दाघर में और मां बाहर बिलखती रही
कैथून में 6 डॉक्टर तैनात हैं, जिनमें 4 मेडिकल ऑफिसर व 2 संविदा वाले हैं। इनमें 4 हड़ताल पर थे। एक मुख्यालय पर नहीं था और दूसरे ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया था। कैथून के वार्ड 1 में रहने वाले धनराज का 12 वर्षीय बेटा सोनू बुधवार को चंद्रलोई नदी पर नहाते समय डूब गया।
गुरुवार को उसका शव खेड़ा रसूलपुर के पास मिला। उसका आधा शरीर मगरमच्छ व मछलियां खा चुकी थी। परिजन व कस्बे के लोग शव को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टर हड़ताल पर मिले। इस मामले की जब कलेक्टर को सूचना मिली, तो उन्होंने शव कोटा ले आने की बात कही गई, लेकिन लोग कैथून में ही पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े रहे। उनका कहना था कि शव पहले ही मगरमच्छ के खाने से काफी बिखर गया है।
ऐसे में उसे कोटा नहीं ले जाया जा सकता। बाद में प्रशासन ने एमबीएस अस्पताल से डॉक्टर दीपक शर्मा को वहां बुलाया और पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजनों ने शव लिया। लोग कैथून अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के हड़ताल पर चले जाने के बाद कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने से नाराज थे।
सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल थी, ऐसे में वे क्या कर सकते हैं। जिले में 126 मेडिकल ऑफिसर हड़ताल में थे, इससे सभी जगह सेवाएं प्रभावित हुई है। कोटा से डॉक्टर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें किसी की लापरवाही नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)