आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जून 2011

भाजपा के युवा तुर्क पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को जन्म दिन पर बधाई

भाजपा के युवा तुर्क पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को जन्म दिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा है ..आज इनका जन्म दिन है ..प्रह्लाद गुंजल जो गुर्जर समाज के सिरमोर हैं हर कदम पर इस समाज के साथ इस समाज के कल्याण के लियें लड़ते रहे हैं और इसीलियें जब हिण्डोली बूंदी में पुलिस द्वारा गुर्जरों का नरसंहार किया जा रहा था तब यह वसुंधरा सिंधिया से फोन पर बराबर की टक्कर ले रहे थे .....गुर्जरों के हक की  लड़ाई में भाजपा के विधायक होने के बाद भी प्रहलाद गुंजल ने भाजपा के ही सिद्धांतों के विपरीत अमन चेन और न्याय की लड़ाई के लियें भाजपा से ही बगावत कर डाली ..........छात्र राजनीति से ही युवा मुखर नेता और वक्ता की छवि रखने वाले प्रहलाद गुंजल पूर्व मंत्री ललित चतुर्वेदी के खासम खास रहे हैं और आज भी समाज और जनता में उनकी अपनी छवि बनी हुई है कोटा भाजपा देहात के अध्यक्ष रहे प्रहलाद गुंजल विधायक कार्यकाल में भी रामगंजमंडी की समस्याओं के लियें जूझते रहे हैं ..इन्होने समाज के हित में अनेकों बार सरकार के प्रलोभन को ठुकराया है ...इनकी राजनितिक  चतुरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है के इनके देहात अध्यक्ष रहते कोटा में  जहाँ कड़ी से कड़ी मिलाने के चक्कर में कोंग्रेस अति उत्साही थे कोटा जिला परिषद में भाजपा के टिकिट पर जीते लोगों की संख्या कम थी और फिर भी कोंग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू के खिलाफ प्रहलाद गुंजल ने डंके की चोट पर अपना प्रत्याक्षी विद्ध्या शंकर नंदवाना   को उतारा और क्रोस वोटिंग से कोंग्रेस के दो वोटों को अपने पक्ष में डलवाकर कोंग्रेस की जीती हुई बाज़ी हार में बदल कर गुंजल राजस्थान के हीरो बन गए ..गुंजल ने विधानसभा सदस्य के रूप में भी अपनी ही पार्टी के लोगों के घोटालों को खुलेआम उजागर किया और जन हित के सेकड़ों मुद्दे उठा कर खुद सत्ता पक्ष को चोंका दिया ऐसे प्रतिभा के धनि युवा तुर्क तेज़ तर्रार भाजपा के पूर्व विधायक को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई ...............अख्तर  खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...