आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जून 2011

महापोर का माई कोटा में बाड़ जेसे हालत बने हैं ............

महापोर का माई कोटा में बाड़ जेसे हालत बने हैं ............ जी हाँ दोस्तों यह सच है कोटा में कोंग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीत कर आई महापोर डोक्टर रत्ना जेन ने कोटा को सजाने संवारने और समस्या मुक्त करने के लियें बहतर प्रयास के कदम उठाते हुए माई कोटा के नाम से एक ब्लॉग एक वेबसाईट तय्यार की थी और  इसी के साथ कोटा को साफ सुथरा रखने के लियें महापोर जी पहले सूरत गयी फिर देश विदेश की कई कोंग्रेंसों में हिस्सा लिया पाठ पढ़ा लेकिन कोटा की गंदगी,कोटा की सडकों के गड्डे, कोटा के अतिक्रमण ,कोटा की सडकों पर आवारा जानवरों का जमावड़ा ,कर्मचारियों की लेट लतीफी , गोशाला में बेहिसाब गायों की मोतें और फिर नालों की गंदगी उसमे से उफनता पानी साड़ी समस्याएं जस की तस नहीं है बल्कि और बढ़ गयी हैं ........नगर निगम कोटा से सफाई का भुगतान होता है लेकिन सफाई ठीक तरह से नहीं होती..नालों की सफाई का भुगतान होता है लेकिन नालों की गंदगी जेसी की तेसी है हालत यह है के कोटा में कल सुबह से मद्धम मद्धम बारिश हो रही है और इस बारिश के चलते कोटा की सडकों पर नालों में उफान आ जाने से दो से चार फुट तक का पानी भरा हुआ है आज दिन भर शहर के बाज़ार अस्त व्यस्त रहे अधिकतम दुकाने पानी भर जाने  से बंद रहीं और अब गंदगी घरों और दुकानों में घुस जाने से बारिश अगर थमी और तापमान का उतर चड़ाव रहा तो फिर बिमारियों का खतरा बन जाएगा ..तो जनाब करोड़ों करोड़ खर्च करने के बाद भी हमारे कोटा के कोंग्रेस की महापोर जिनकी कड़ी से कड़ी राजस्थान सरकार और फिर केंद्र सरकार में जुडी है का हाल बेहाल है कोई आओ और इन्हें सद्बुद्धि देकर जाओ ताकि कोटा का उद्धार हो सके ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...