दोस्तों तलाश है एक ऐसे बाबा रामदेव की जो देश के काले धन को वापस लाने और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लियें अंतिम समय तक लड़ाई लादे मरने से नहीं डरे जिसका अपना कांच का घर नहीं हो ताकि वोह सरकार से नहीं डरे एक बाबा तलाशा था वोह गुम हो गए है काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल रहे हैं टी वी और अख़बार वालों को भी नहीं मिल रहे है लेकिन अब कोई जांबाज़ बाबा मिले तो प्लीज़ बताना जरुर थोक बजा कर ही उसका साथ देंगे है ना ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Aapki iss post ka javab dekhuiye arindam chaudhri kitni sahajta se de srahe hain. poora bayan sune, especially last 5 minutes.
जवाब देंहटाएंhttp://josochanahi.blogspot.com/2011/06/blog-post_23.html