काश ऐसा हो जाए ...
आप सभी मेरे देश वासी
कुछ ऐसे बन जाए
तो बात बन जाये ..
काश ऐसा हो जाए ..
जब आपसे
कोई पूंछे
गोड,अल्लाह,वाहेगुरु,भगवान में क्या फर्क है
और आप कह दे
मोम ,अम्मी,माँ और बीबी में जो फर्क है
बस इनमे भी
यह इफ्र्क है
काश ऐसा हो जाए
मेरे देशवासियों को
बस इतनी सी सच्चाई
समझ में आजाये ....
काश ऐसा हो जाए
तो बात बन जाए ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
संभव तो है मगर समय लगेगा !!
जवाब देंहटाएंkaas! aisha ho jaye... such ki abhivakti...
जवाब देंहटाएं