आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जून 2011

ब्लोगिंग में भी बाबा के पक्ष और विपक्ष में लिखने की होड़ लगी है ....

ब्लोगिंग में भी बाबा के पक्ष और विपक्ष में लिखने की होड़ लगी है ....जी हाँ दोस्तों एक बाबा रामदेव जो जंगल से योग करते करते राजनीति में आये और फिर बेचारे चारों खाने धदम से गिर गए ,कंग्रेस खुश है के हमने बाबा को पटखनी दे दी और भाजपा यूँ खुश है के हमने देश को कोंग्रेस की सही तस्वीर दिखा दी ..सभी अपने अपने तरीके से इस नतीजे को देख रहे हैं लेकिन एक बात तो सच है के देश भर में घर घर .गली गली , अख़बारों में ,इलेक्ट्रोनिक मिडिया में और फिर ब्लोगिंग की दुनिया में बाबा के पक्ष और विपक्ष में लिखने की होड़ लगी है जो लोग कोंग्रेस समर्थित हैं वोह कै धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोंग्रेस की चुप्पी पर तो कुछ नहीं लिखते लेकिन बाबा रामदेव के अनशन ,असफलता भाजपाई करण पर ढेर सारा लिख मारते हैं ..लिखने वालों को चाहे शर्म आये या ना आये लेकिन पढने वालों को जब बेशर्मी की लेखनी दिखती है जिसमे ज़िंदा मक्खी को निगल जाने की बात सामने आने पर भी सरकार की चमचागिरी में तल्लीन बाबा के अनशन के फेल होने पर खुशिया बनाते है तो अजीब सा लगता है ..सोचने पर मजबूर होना पढ़ता है के एक हठधर्मिता जो संवेदन हीन है , एक तमाशा जो देश के संविधान को तक में रखकर कालाधन और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर खेला जा रहा है उसे देख कर भी कोई अगर नहीं जागता है तो फिर तो यही कहेंगे के देश और देशवासियों का तो भाई जमीर ही मर गया है क्योंकि उन्हें देश नहीं उन्हें देश का कानून नहीं अपने नेता अपने आका लोग चाहिए जो अगर देश को दीमक की तरह से चाट भी जाए तो हम उन्हें जिंदाबाद ही कहेंगे छी शर्म आती है ऐसी राजनीति और देशभक्ति पर ....... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग लिखने के लिए भी तो मसाला चाहिए अख्तर भाई :)
    दो दिन पहले हमने भी बाबा के समर्थन में एक पोस्ट ठेल दी थी | बढ़िया विजिटर मिले |
    सोच रहे है ओसामा "जी" वाली बात पर दिग्गी राजा का समर्थन करती हुई एक पोस्ट ठेल दें ढेरों टिप्पणियाँ मिलेगी ,दिग्गी की और जाने वाले जूतों का रुख हमारे ब्लॉग पर टिप्पणियों के रूप में मुड़ जायेगा और हो जाएगी टिप्पणियों की बारिस|

    जवाब देंहटाएं
  2. Is vishay par maine apne blog par kuch bhi nahi likha, kyuni yakinan main in muddon ka samarthan karti hoon naki vyakti vishesh ka.

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...