भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कभी एक साथ होकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना दिखने वाले अन्ना और बाबा रामदेव दोनों के रास्ते कोंग्रेस ने अलग अलग कर दिए...लेकिन राष्ट्रहित में दोनों के मुद्दे एक होने से आज कोंग्रेस सरकार की दमनकारी हरकत ने इन दो किनारों को फिर से मिलाने की कोशिश की है .............देश के लियें यह एक सकारात्मक संकेत है वरना कबिल सिब्बल और कोंग्रेसियों ने अन्ना और बाबा रामदेव को एक दुसरे से दूर रहने की सलाह देकर कई वायदे कर रखे थे जिनकी पोल बाबा रामदेव और स्वामी अग्निवेश ने खोली है ..कल की दिल्ली के बर्बर काली ऐतिहासिक कार्यवाही दिल हिलादेने और रोंगटे खड़ी करदेने वाली थी ..अब बाबा पर कोंग्रेसियों के हमले भ्रस्ताचार के खिलाफ आवाज़ को दबाने की साज़िश का एक हिस्सा है ..अन्ना ने आज प्रेस कोंफ्रेंस में लोकपाल बिल कानून पर सरकार की नियत पर संदेह जताया और कल ड्राफ्टिंग कमेटी के बहिष्कार का एलान किया है .अन्ना ने दिल्ली के ज़ुल्म की दास्ताँ के खिलाफ दिल्ली के इस एलान के बाद के दिल्ली में कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं होगा जंतर मंतर पर ८ जून को एक दिन का अनशन करने का एलान किया है ..अन्ना से जब पत्रकारों ने पूंछा के सरकार ने दिल्ली में किसी भी तरह का आन्दोलन करने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है तब अन्ना ने कहा के दिल्ली किसी के पिता जी की नहीं हैं .....अन्ना इधर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं उधर बाबा रामदेव लडखडाये से अपनी आवाज़ को आगे बढ़ा रहे हैं ..कोंग्रेस ने सभी जिला अमुख्याल्यों और मुख्यमंत्रियों को बाबा रामदेव के खिलाफ मुहीम चलाने के लियें गुप्त आदेश दिया है इससे देश के विभिन्न हिस्सों में गृहयुद्ध की स्थिति बन गयी है देखते हैं इस संवेदनहिन् भ्रष्टाचारियों और काले धन के व्यपरोयों को बचाने वाली सरकार के कार्यकाल में अभी और क्या होना बाक़ी रह गया है ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 जून 2011
दिल्ली किसी के बाप की नहीं .....लोकपाल बिल के प्रति सरकार की मंशा ठीक नहीं ..अन्ना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोंग्रेस ने सभी जिला अमुख्याल्यों और मुख्यमंत्रियों को बाबा रामदेव के खिलाफ मुहीम चलाने के लियें गुप्त आदेश दिया है
जवाब देंहटाएं@ ये कांग्रेसी तो बिना आदेश के ही बाबा के खिलाफ अभियान चलाये हुए है ब्लॉग जगत से लेकर मिडिया तक में | पता नहीं इन अंधे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का भ्रष्टाचार क्यों नहीं दिखता ? या तो ये अंधे है है फिर इन कार्यकर्ताओं को भी घोटालों में हिस्सा मिलता है |
सोनिया गाँधी का पासपोर्ट जब्त कर लेना चाहिए.
जवाब देंहटाएंजिस तरह से देश के हालत बिगड़ते जा रहे हैं, उस तरह से अब लगता हैं कि गाँधी परिवार का समय ख़त्म होने वाला हैं. भ्रस्टाचार कि सरदारनी कभी भी भारत छोड़ के भाग सकती हैं. और ऐसे हालत में इस डायन का पासपोर्ट जब्त हो जाना चाहिए.
क्रान्तिकारी विचार।
जवाब देंहटाएं---------
कौमार्य के प्रमाण पत्र की ज़रूरत किसे है?
बाबाजी, भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सवाल की उपेक्षा क्यों?