आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मई 2011

ऐ मिटटी के माधो मनमोहन अब तो पाकिस्तान को मजा चखाओ ....................

ऐ मिटटी के माधो मनमोहन अब तो पाकिस्तान को मजा चखाओ ....................जी हाँ मनमोहन जी आपने देश में भ्रस्ताचार फेलाया हम चुप रहे ,आपने जमाखोरों ,महंगाई बढ़ाने वालों को जनता को लुटने की छुट दी हम चुप रहे , देश के सभी बढ़े लोगों के जिसमे आप भी शामिल है अमेरिकी हवाई अड्डों पर तलाशी के नाम पर कपड़े उतरवाए गए हम चुप रहे .............
मनमोहन जी अब तो हमारे स्वाभिमान ,मान सम्मान पर बन आई  है एक मुंग और मसूर की दाल छोटा सा देश जहां भारत के दुश्मन बसते हैं जहां रहकर दुश्मन भारत के निर्दोषों की हत्या करते हैं यहाँ का सुख चेन खत्म करते हैं और उनको बचाने के लिए अगर यह देश पाक्सितान नापाक तरीके से भारत को धमकाए तो भारत का नोजवान देशभक्त जनता यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी , मनमोहन जी आपके हाथ में परमाणु रिमोट है , आपके हाथ में पूरा देश है ,सेना है फिर आप चुप क्यूँ है पाकिस्तान जो एक छोटा सा देश जिसके धोखे की चालों से विश्व परेशान है अगर वोह सीना थोक कर भारत को ललकारे और कहे के ओसामा किलिंग की तरह भारत पाकिस्तान में कोई चाल नहीं खेले अगर खेली तो ठीक नहीं होगा और फिर भारत इस चेतावनी इस ललकार के बाद अगर खामोश रहे तो बस हमारे लियें डूब मरने की बात है , जनाब मनमोहन जी हम देश के सवासो करोड़ लोग खामोश सिर्फ इसलियें बेठे हैं के उन्हें आपके फेसले का इन्तिज़ार  है इस पाकिस्तानी बचकानी धमकी के बाद अगर दाउद सहित दुसरे देश के दुश्मनों को अगर पाक्सितान में घुस कर नहीं मारा तो हम और हमारे देश के लोग अब चुप नहीं बैठेंगे अब हमारे गले तक आ गयी है हम मनमोहन जी आपसे आपका गला पकड़ कर एक एक सवाल का जवाब लेंगे ताज्जुब है के पाक्सितान की इतनी गंदी हरकतों के बाद भी हमारी सेना का खून नहीं खोल रहा है आखिर ऐसे हालातों में अगर देश का केवल एक व्यक्ति खामोश रहे तो क्या देश की जनता की भावना समझकर तो फोज को पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाद देना ही चाहिए शायद वोह दिन अब जल्दी आजाये .......मनमोहन जी भारतीय बन जाओ और भारत को बचाने के लिए मार डालो या मर जाओ ................अख्तर  खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...