देश के तेरह लाख बच्चों के साथ खिलवाड़ केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड ने किया है इससे भी ज़्यादा बच्चों के अभिभावक परेशान हुए हैं , देश में केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड के पास इंजीनियरिंग परीक्षा का ज़िम्मा है और आज तिस हजार इंजिनीयर सीटों के लियें देश भर के तेरह लाख बच्चे देश के विभिन्न हिस्सों में भूखे प्यासे परीक्षा देने गए थे लेकिन अचानक पेपर आउट होने से सारे लोग परेशान हो गए .
ऐ आई ट्रिपल इ की आज आयोजित होने वाली परीक्षा में देश भर से बच्चे अपने रिश्तेदारों के साथ जब नो बजे परीक्षा सेंटर पर पहुंचे तो वहां खा गया के परीक्षा नो बजे नहीं अब बारह बजे होगी बच्चे जो पढ़कर गए थे हेरान थे परेशान थे और कई बच्चे डिप्रेशन में आ गये थे कई बच्चे तपती धुप में खड़े रहकर बारह बजने का इन्तिज़ार करते रहे तो कई बच्चे घबराहट में खाना पीना भी नहीं कर सके तेज़ कडकती धुप लू के थपेड़ों में बेचारे बच्चे और अभिभावक बेठे रहे और तपते रहे कई अभिभावकों ने वापसी के टिकिट करा रखे थे इसलियें पेपर का वक्त बदल जाने से वोह परेशान थे के ट्रेन तो निकल जाएगी लेकिन परीक्षा खत्म नहीं होगी खेर देर आयद दुरुस्त आयद परीक्षा शुरू हुई और हो भी गयी लेकिन इस पेपर आउट होने से लेकर इस अव्यवस्था के लियें किसी भी ज़िम्मेदार के खिलाफ अब तक को कार्यवाही नहीं होने से दाल में काला नज़र आ रहा है हो सकता है कहीं कुछ गढ़बध हो केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कोटा कोचिंग किंग में आई आई टी और ऐ आई ट्रिपल इ का सेंटर नहीं दने पर दलील दी थी के कोटा के सेंटर में पेपर आउट होने का खतरा रहता है लेकिन अब जो पेपर आउट हुआ है उसके लियें कोण ज़िम्मेदार है क्या उनको सजा मिल सकेगी और पीड़ित परेशान बच्चों को कुछ अंक बटर बोनस मिलेंगे ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
आप की बहुत अच्छी प्रस्तुति. के लिए आपका बहुत बहुत आभार आपको ......... अनेकानेक शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आने एवं अपना बहुमूल्य कमेन्ट देने के लिए धन्यवाद , ऐसे ही आशीर्वाद देते रहें
दिनेश पारीक
http://kuchtumkahokuchmekahu.blogspot.com/
http://vangaydinesh.blogspot.com/2011/04/blog-post_26.html