कुरान शरीफ को पन्द्रह सो छियानवे साल पुरे हुए है यह शायद आप सभी लोग जानते होंगे आज ही के दिन कुरान मजीद खुदा का आदेश एक फरमान के रूप में जरी हुआ था और इसकी पालना सभी को करना अनिवार्य थी ....दोस्तों मेरी गुजारिश है आप कुरान मजीद का अनुवाद जरुर पढ़े और देखे के खुदा के हुक्म में से हमने कितने निर्देशों की पालना की है खुदा के कितने कानूनों को हम रोज़ तोड़ रहे हैं ,,,,,,,,,कुरान शरीफ इस्लाम का एक ऐसा खुदा का संदेश है जिसमें विज्ञान,कानून,संविदा,इकरार,श्रम कानून,भूगोल,बोटनी,जूलोजी,चिकित्सा और सूफियाना सभी बातें भरी पढ़ी हैं ...कुरान मजीद में सामाजिक जीवन जीने के प्रमुख कायदे कानून भरे पढ़े हैं पड़ोसी के साथ , मालिक के साथ , हुकूमत के साथ, देश के साथ ,ग्राहक के साथ ,माँ.बेटे,बहु,पत्नी के साथ केसा सुलूक हो सारे निर्देश इसमें है आज हमारे देश में सजा और इकरारनामे के अधिकतम कानून कुरान के कानून से चल रहे है ,देश में विधवा विवाह शुरू हुआ, सटी प्रथा बंद हुई ,तलाक का कानून बना , दहेज़ रोकने का कानून बना ,नशा रोकने का कानून बना ,महिलाओं को सम्पत्ति में अधिकार देने का कानून बना , सामजिक न्याय और टेक्स का कानून बना उंच नीच भेदभाव का कानून बना यह सब कुरान के निर्देश हैं जो महिलाओं दलितों और पीड़ितों को न्याय दिलवा रहे हैं ........................तो जनाब कुरान पढो , इसे समझो और इसपर अमल करो ताके आपसे किसी दुसरे का दिल ना दुखे और आप एक ऐसे इंसान बने जो आदर्श पुरुष हो और अगर आप में सभी आदर्श पुरुर्ष मर्यादित पुरुष बनेंगे तोबस फिर तो मेरा देश महान बन ही जाएगा मेरा हिन्दुस्तान खुशहाल हो जाएगा इसलियें धर्म की मर्यादाओं से एक दुसरे का दिल जीतो अपने अखलाक से लोगून को जीतो एक दिन देखना सभी इंसान बन जायेंगे ...................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)