देश में जन्म से लेकर मरण तक हर व्यक्ति को mere is देश में भ्रस्ताचार का सफर तय करना होता है किसी का जन्म हुआ उसे खुद को पैदा होना साबित करना होगा इसके लियें सरकार के महकमे में जाकर सारी फोर्मलिटी पूरी करने के बाद भी उसे बिना भ्रष्टाचार के प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा पेंशन हो गयी तो खुद को जीवित साबित करने के लियें उसे जीवित होने का प्रमाण पत्र बनवाना होगा ,विकलांग हो गया तो उसे विकलांग प्रमाण पत्र बनवाना होगा ,और अगर कोई मर गया तो फिर उसकी म्रत्यु का प्रमाण पत्र उसे बनवाना होगा लेकिन इन जरूरतों में सरकारी सिस्टम केसा है कोनसा प्रमाण्पत्र कितने रूपये में और केसे बनता हे , मुसलमान होने का प्रमाण पत्र, जाति का प्रमाण पत्र , मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र इन सभी प्रमाण पत्रों में जो भ्रष्टाचार है अगर उसे दूर कर दिया जाए तो मेरा भारत महान हो जाएगा क्या अन्ना हजारे उनके करोड़ों करोड़ समर्थक is भ्रष्टाचार को खत्म करवा सकेंगे अगर नहीं तो फिर इन सब का क्या फायदा ........ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 अप्रैल 2011
जन्म से मरण तक लुट भ्रस्टाचार क्या खत्म हो सकेगा ..........
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आपने सही कहा भ्रष्टाचार का कीड़ा हमें जन्म से मरण तक नहीं छोड़ता. हमारे यहाँ तो शव जलाने तक में भ्रष्टाचार है. श्मशान घाट पर भी मोल भाव होता है. अन्ना हजारे का समर्थन सभी को करना चाहिए. अच्छी पोस्ट.
जवाब देंहटाएं