कोटा में नगर निगम और बिजली निगम में वसूली युद्ध शुरू हो गया है, बिजली निगम ने नगर निगम के खिलाफ डेढ़ करोड़ रूपये बकाया होने पर उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया और पुरे एक दिन सत्ता पक्ष की नगर निगम दिन भर अँधेरे में रहे और कार्यालय का कामकाज ठप्प रहा .
कोटा नगर निगम और बिजली निगम में वसूली को लेकर शीत युद्ध चल रहा है कोटा नगर निगम पर बिजली विभाग का डेढ़ करोड़ रूपये सीधा सीधा बाक़ी हे जबकि बिजली विभाग पर नगर निगम का टेक्स और दूसरी वसूली करीब पांच करोड़ रूपये बकाया चल रही है बस इसी वसूली को लेकर गर्मा गर्मी हुई नगर निगम तो कुछ नहीं कर सकती थी लेकिन बिजली निगम ने नगर निगम को एक दिन का अँधेरे का झटका दे दिया नगर निगम ने जयपुर तक शिकायत की फिलहाल तो मुख्य अभियंता के कहने से नगर निगम का बिजली कनेक्शन मिल गया है लेकिन अब नगर निगम ने भी पाँच करोड़ रूपये की वसूली की ठान ली है राजस्थान सरकार के एक विभाग से दुसरे विभाग के बीच इस शीतयुद्ध के बाद जो हास्यास्पद स्थिति बनी है उससे सरकार का मजाक ही उढ़ा है अब नगर निगम खिसियानी बिल्ली की तरह खंबा नोच रही हे लेकिन अब तक बिजली विभाग का कुछ नहीं बिगाड़ सकी है . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)